जलवायु परिवर्तन और नदियों की सम्पोषणीयता
हाल ही में पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन हुआ, विकसित व् विकासशील देशों सहित कुल 195 देशों ने एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस समझौते में मोटे तौर पर जो विषय शामिल थे, उनमें से कार्बन उत्सर्जन में कमी ग्रीन हॉउस गैस संतुलन , वैश्विक तापमान वृद्धि में रोक व कमी प्रमुख थे। जलवायु परिवर्तन से सम्बंधित इन व्यापक मुद्दों पर पहले से ही आम सहमति बनी हुई है पर टकराहट है तो इससे जुड़े उन तमाम मसलों पर, जिसमें कभी विकसित देश विकासशील देशों पर दवाव बनाते हैं तो कभी विकासशील देश इसका जिम्मेदार विकसित देशों को ठहराते हैं।